Latest Job Update!

Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024: 3306 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका – अभी करें ऑनलाइन आवेदन!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024: अगर आप एक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको बता दें कि आपके पास इलाहाबाद हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरी मौका है। क्योंकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ग्रुप C और D के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 2024 में विज्ञापन जारी कर दिया है।

इस भर्ती में स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस, ड्राइवर, ट्यूबवेल ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, ऑर्डरली, चपरासी, स्वीपर जैसे कई सारे पद शामिल हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप सी और डी रिक्रूटमेंट के बारे में विस्तार से समझते हैं। 

Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024 Overview 

Organization Name Allahabad High Court (AHC), Prayagraj
Post Name Group C & D (Stenographer, Junior Assistant, Paid Apprentice, Driver, etc.)
Total Vacancies  3306
Job Location Uttar Pradesh
Category Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024
Official Website https://www.allahabadhighcourt.in/calendar/itemWiseList.jsp?group=7

 

Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024 Notification 

देखिए हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट के द्वारा ग्रुप C और D के विभिन्न पदों की भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में कैंडिडेट्स के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, और आवेदन शुल्क जैसी सारी जानकारी दी गई है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि पदों के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें। 

Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024 Eligibility Criteria & Vacancy Details

इलाहाबाद हाई कोर्ट के इन पदों में भर्ती होने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए अलग शैक्षणिक योग्यताएं रखी गई हैं। तो चलो इन Vacancy Details के बारे में जानते हैं:

 

Advt No. Post Name Allahabad High Court Recruitment Eligibility Total Post
01/Dist. Court/ Stenographer/ 2024 Stenographer Grade III (Hindi)
  • Bachelor Degree with Diploma / Certificate in Stenographer With 80 WPM Shorthand and 30 WPM on Computer.
  • CCC Exam Passed.
517
Stenographer Grade III (English)
  • Bachelor Degree with Diploma / Certificate in Stenographer With 100 WPM Shorthand and 40 WPM on Computer.
  • CCC Exam Passed.
66
01/Dist. Court/ Category ‘C’/ Clerical Cadre/ 2024 Junior Assistant (Group C)
  • 10+2 Intermediate Exam with CCC Exam Passed.
  • Hindi Typing : 25 WPM
  • English Typing  : 30 WPM
932
Paid Apprentice (Group C)
  • 10+2 Intermediate Exam with CCC Exam Passed.
  • Hindi Typing : 25 WPM
  • English Typing  : 30 WPM
122
01/Dist  Drivers (Driver Category ‘C’/ Grade-IV)/ 2024 Driver
  • Class 10th High School Exam Passed with Driving License (3 Year Old)
30
01/Dist. Court/Group ‘D’/2024 Tube well Operator Cum Technician
  • Class 8th with 1 Year ITI Certificate.
1639
Process Server
  • Class 10th High School Exam Passed.
Orderly/ Peon/ Office Peon/ Farrash
  • Class 8th Junior High School Exam Passed.
Chowkidar/ Waterman/ Sweeper/ Mali/Coolie/ Bhisti/ Liftman
Sweeper-cum-Farrash
  • Class 6th (VI) Exam Passed.

 

Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024 Application Process

इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप सी और डी रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन करने में आपको मिनट भर का समय लगेगा। क्योंकि यह प्रक्रिया काफी सरल और आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे:

  1. आपका सबसे पहला काम है इलाहाबाद हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना। 
  2. इस वेबसाइट पर नए यूज़र के रूप में रजिस्टर करें और लॉगिन आईडी प्राप्त करें। 
  3. वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024 के सेक्शन में चले जाएं। 
  4. यहां पर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही सही दर्ज करें। 
  5. साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज़ अपलोड कर दें। 
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान होते ही पद के लिए आपका आवेदन हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें Union Bank Local Bank Officer Recruitment 2024: 1500+ पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन – पात्रता, तिथि, और पूरी जानकारी यहाँ!

Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024 Application Fees 

यहां तक आते आते हम समझ चुके हैं कि Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024 के लिए विभिन्न पद हैं। ऐसे में हर पद के आवेदन के लिए आपको कुछ अलग Application Fees देनी होगी जिनके बारे में जानकारी यह है:

Stenographer Gen / OBC ₹950
EWS ₹850
SC / ST ₹750
Junior Assistant, Paid Apprentice & Driver Gen / OBC ₹850
EWS ₹750
SC / ST ₹650
Group D Posts Gen / OBC ₹800
EWS ₹700
SC / ST ₹600

 

Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024 Important Dates 

इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C और D भर्ती 2024 के आवेदन की कुछ Important Dates भी घोषित की गई हैं। कैंडिडेट्स को इन सभी इम्पोर्टेन्ट डेट्स को ध्यान में रखते हुए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है। आईए इन Important Dates के बारे में जानते हैं:

Application Begin 04/10/2024
Last Date to Apply Online 24/10/2024
Last Date for Exam Fee Payment 24/10/2024
Correction Date 26-27 October 2024
Exam Date As per Schedule
Admit Card Availability Before Exam

 

Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024 Selection Process 

यहां पर आपको समझ लेना चाहिए कि Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024 की जो चयन प्रक्रिया है वह बहु-चरणीय है। यानिकि इस सिलेक्शन प्रोसेस में कई सारे स्टेप्स होने वाले हैं जिनके बारे में अब हम विस्तारपूर्वक तरीके से जानेंगे:

  • Computer-Based Test (CBT)
  • Skill Test
  • Driving Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Frequently Asked Questions Related to Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024 (FAQs) 

इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती 2024 में कौन-कौन से पद शामिल हैं?

Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2024 में स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, पेड अपरेंटिस, ड्राइवर, ट्यूबवेल ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, ऑर्डरली, प्यून, और स्वीपर जैसे कई सारे पद शामिल हैं। 

इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2024 है।

भर्ती की परीक्षा तिथि कब निर्धारित है?

भर्ती की परीक्षा तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है, इसे बाद में अधिसूचित किया जाएगा।

Scroll to Top