Latest Job Update!

SSC GD Syllabus 2025 ! एसएससी जीडी सिलेबस यहाँ से करे डाउनलोड सिर्फ एक क्लिक मे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD Syllabus 2025, हर साल की तरह इस साल भी स्टाफ चयन आयोग यानिकि SSC GD Constable की नौकरी के लिए परीक्षाओं का आयोजन कर रही है। ऐसे में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC GD Syllabus 2025 भी जारी कर दिया गया है। 

इसे देखते हुए आज हम एसएससी जीडी सिलेबस 2025 के बारे में अच्छी तरह से समझेंगे और यह भी जानेंगे कि इसे किस तरह से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए यह आर्टिकल को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़िए। 

SSC GD Syllabus 2025 Overview

Exam Name SSC GD Constable Exam 2025
Conducting Body Staff Selection Commission (SSC)
Mode of Examination Online (Computer Based Test – CBT)
Total Questions 80 Questions
Total Marks 160 Marks
Duration of Exam 60 Minutes
Negative Marking 0.50 Marks for each wrong answer
Subjects General Intelligence & Reasoning, General Knowledge & Awareness, Elementary Mathematics, English/Hindi
Official Website ssc.nic.in
Syllabus File Type PDF
Language of Exam Hindi and English (except for English section)

SSC GD Constable Exam Pattern 2025

SSC GD Syllabus को जानने से पहले आपको अच्छी तरह से इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में समझ लेना चाहिए। इससे आपके लिए पेपर सॉल्व करना और भी आसान हो जाएगा। तो चलिए SSC GD Constable Exam Pattern को समझते हैं:

  • Exam Type – इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ यानिकि ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे। 
  • Exam Mode – हर साल की तरह इस साल भी यह परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर (CBT) के माध्यम से होगा। 
  • No. Of Questions – परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होंगे। 
  • Exam Duration – पेपर को पूरा करने के लिए आपके पास 60 मिनट का समय होगा। 
  • No. Of Marks – हर प्रश्न के सही उत्तर पर आपको 2 अंक मिलेंगे। यानिकि कुल 180 अंकों का पेपर होगा। 
  • Negative Marking – वहीं अगर आप गलत उत्तर देते हैं तो SSC GD Constable Exam में 0.50 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • Paper Language – परीक्षा के सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में होंगे। लेकिन अंग्रेज़ी में सिर्फ अंग्रेज़ी भाषा के प्रश्न होंगे। 
SSC GD Exam Subject Questions Marks
सामान्य बुद्धि और तर्क 20 40
जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस 20 40
एलिमेंट्री मैथमेटिक्स 20 40
इंग्लिश/ हिंदी 20 40

SSC GD Syllabus 2025 In Hindi

दरअसल इस परीक्षा में 4 मुख्य सेक्शन होते हैं जिसमें सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, और अंग्रेजी/हिंदी शामिल हैं। इन सेक्शंस के आधार पर हम बारी बारी से SSC GD Syllabus 2025 के बारे में जानेंगे। 

Read More: TA Army Bharti 2024-25 : अगर आपका भी सपना है आर्मी में जॉब करना का तो ये आपके लिया एक बेहतरीन मौका

SSC GD General Intelligence & Reasoning

  • समानताएँ और भेद
  • दृश्य और स्थानिक स्मृति
  • सादृश्यता
  • तर्क
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • स्थानिक दृश्य और अभिविन्यास
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • आलंकारिक वर्गीकरण
  • अवलोकन और भेदभाव
  • संबंध अवधारणाएँ

SSC GD GK & General Awareness

  • पड़ोसी देश और उनका महत्व
  • खेल जगत
  • भूगोल और संस्कृति
  • इतिहास और सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • आर्थिक परिदृश्य
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • अनुशासन

SSC Constable Elementary Mathematics

  • संख्याओं के बीच संबंध
  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत और औसत
  • ब्याज और लाभ-हानि
  • दशमलव और भिन्न
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और कार्य
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी से जुड़ी समस्याएं
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ

SSC GD Syllabus English/Hindi

हिंदी:

  • व्याकरण और वाक्य शुद्धिकरण
  • पर्यायवाची और विलोम शब्द
  • संधि और समास
  • अनेकार्थक शब्द

अंग्रेजी:

  • पैसेज से संबंधित प्रश्न
  • एक्टिव और पैसिव वॉइस
  • विलोम और समानार्थी शब्द
  • रिक्त स्थान पूर्ति

Download SSC GD Syllabus 2025

एसएससी जीडी सिलेबस 2025 डाउनलोड करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप बड़ी ही आसानी से एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं। पर कम जानकारी होने के कारण काफी लोगों को इसे डाउनलोड करने के तरीके के बारे में नहीं पता। इसिलए अब हम Download SSC GD Syllabus 2025 करने के तरीके के बारे में जानेंगे:

  1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके मेन्यू बार के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। 
  2. इसके For Candidates के सेक्शन में जाकर Syllabus के बटन पर क्लिक करें। 
  3. आपके सामने अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें SSC New Syllabus PDF और SSC Old Syllabus PDF विकल्प होंगे। 
  4. अपनी जरूरत के हिसाब से आप किसी भी विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। 
  5. इनमें से किसी भी विकल्प पर आप क्लिक करेंगे तो आपके डिवाइस में SSC GD Syllabus डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा 

SSC GD Syllabus PDF Download करने का तरीका 

यदि आपके पास इंटरनेट नहीं रहता तो बार बार SSC GD सिलेबस  देखने के बजाय आप इसकी पीडीऍफ़ फाइल को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके रख सकते हैं। आप इन लिंक्स की मदद से SSC GD Syllabus PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

Read More: Railway NTPC Vacancy: रेलवे एनटीपीसी भर्ती का 11558 पदों पर 12वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जारी

SSC GD Constable Syllabus 2025 FAQs

Q.1-SSC GD Constable Syllabus को कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

SSC GD Constable Syllabus आप स्टाफ चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Q. 2- क्या SSC GD Constable Exam में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ, अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो उसके लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

Q. 3-क्या SSC GD परीक्षा ऑनलाइन होती है?

जी बिलकुल, SSC GD Constable परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाती है।

Q. 4- SSC GD Constable परीक्षा के लिए कितनी समय सीमा होती है?

उम्मीदवारों को SSC GD Constable परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है।

Scroll to Top